May 20, 2024

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में 17 मई से शुरू हुए 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन में जिले के प्रत्येक 30 प्लस आयु वर्ग के व्यक्ति की आयुष्मान भारत आई कार्ड यानि आभा आईडी बनाने के साथ 6 प्रकार की स्वास्थ्य जांच कर उसकी स्वास्थ्य कुंडली तैयार की जाएगी। अभियान को 3 चरणों में चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में 17 मई से 2 जून तक स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों कार्मिकों, आशा सहयोगिनी व अन्य कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच कर रिकॉर्ड संधारित किया जा रहा है। 3 जून से 17 जून तक अन्य विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों की स्वास्थ्य कुंडलियां तैयार होंगी।इसी प्रकार 18 जून से लेकर 20 अगस्त तक जनसामान्य में 30 वर्ष आयु से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति की समस्त स्क्रीनिंग कर आभा आईडी बनाते हुए एमओ पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा सुरक्षित किया जाएगा। अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले संस्थानों, जिलो व कार्मिकों को विभिन्न स्तरों पर सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में जारी गतिविधियों की समीक्षा हेतु सोमवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में समस्त ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता़ जिला समन्वयक एमसीडी इंद्रजीत सिंह ढाका द्वारा 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन की समस्त गतिविधियों व मॉनिटरिंग-रिपोर्टिंग फॉर्मेट की जानकारी दी गई। पीएचसी व यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले के 30 प्लस आयु वर्ग के 20% से अधिक व्यक्तियों यानी कि लगभग 2 लाख से अधिक व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप की समस्या है और यह दिनोंदिन हृदय रोगों व स्ट्रोक की बड़ी वजह बनती जा रही है। इसी प्रकार डायबिटीज की तो विश्व राजधानी भारत बनता जा रहा है और बीकानेर जिले में भी 30 प्लस आयु वर्ग के 10% से अधिक व्यक्तियों के डायबिटिक होने का अनुमान है।