May 19, 2024

मुंबई.ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार रात एनसीबी की टीम ने मुंबई के मीरा रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक टॉलीवुड अभिनेत्री को हिरासत में लिया। इस अभिनेत्री की उम्र 20 साल बताई जा रही है। हालांकि अभी इसके नाम का खुलासा नहीं हो सका है। छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम ने ड्रग पैडलर चांद मोहम्मद को रंगे हाथों पकड़ लिया जबकि ड्रग सप्लायर साईद अभी भी फरार है। बीती रात चलाए गए इन अभियानों में एनसीबी ने 400 ग्राम एमडी (एक तरह का ड्रग्स) के साथ करीब 8-10 रुपये का कैश भी जब्त किया।  

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से छापेमारी जारी
14 जून, 2020 के दिन बॉलीवुड अभिनेता सुशांत के आत्महत्या मामले से जुड़े ड्रग के सिलसिले में अब तक कुल 30 मामलों में 92 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एनसीबी ने साल 2017 में 30 मामले दर्ज किए गए, लेकिन केवल 38 आरोपियों की गिरफ्तारियां हुईं। इसी तरह साल 2018 में 25 मामले दर्ज किए गए और 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

एनसीबी की मुंबई और गोवा शाखा के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि पिछले तीन महीने में ड्रग के अभी तक 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 92 लोगों की गिरफ्तारी अभी तक मुंबई पुलिस ने की है।

साल 2019 में 35 मामले दर्ज किए गए और 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साल 2020 में एनसीबी द्वारा की गई कार्रवाई की पिछली सालों में की कार्रवाइयों से तुलना करें तो साल 2020 में काफी अधिक गिरफ्तारियां हुईं हैं। जैसे कि साल 2016 में ब्यूरो ने 23 मामले दर्ज किए गए और मात्र 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई।

बता दें कि एनसीबी द्वारा न केवल रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गई बल्कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, हास्य कलाकार भारती सिंह, अभिनेता अर्जुन रामपाल सरीखे बड़े-बड़े कलाकारों से भी पूछताछ की गई।