May 17, 2024

रीट पेपर लीक मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार, पूछताछ में बताई ये बात
जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में शनिवार को एसओजी ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। पति-पत्नी को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया गया है। पति पर परीक्षा से पहले पेपर की व्यवस्था कर पत्नी को पढ़वाने का आरोप है। ध्यान देने वाली बात है कि रीट पेपर लीक मामले में अब तक 44 गिरफ्तारी हो चुकी है। रीट परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में शनिवार को एसओजी ने दंपति को सवाई माधोपुर में गिरफ्तार किया है। पति पर आरोप है कि उसने पत्नी को एग्जाम से पहले पेपर की व्यवस्था कर पढ़ावा था फिर एग्जाम दिलाया था। दंपति से पूछताछ जारी है। दंपति को पेपर कहां से मिला और किसने इसके लिए ऑफर किया इन सब बातों का खुलासा होने के बाद और भी गिरफ्तारी हो सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में एसओजी ने सवाई माधोपुर की एक महिला को भी गिरफ्तार किया था। आारोप है कि महिला के पास रीट परीक्षा से पहले पेपर मिलना पाया गया था।