May 19, 2024

अगर अशोक गहलोत ने किया ये काम, तो राजस्थान को मिलेगा देश का सबसे सस्ता फोन और लैपटाप

जयपुर। इन्वेस्ट राजस्थान आमजन के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार सेमीकंडक्टर कलस्टर बनाए तो 20 हजार रुपए का स्मार्टफोन सिर्फ तीन से चार हजार रुपए में आमजन तक पहुंच सकता है। इतना ही नहीं डेढ़ लाख रुपए का लैपटॉप महज 40 हजार रुपए में मिल पाएगा।
सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास सेक्टर में गुजरात में निवेश करने वाले वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि ऐसे निवेश का फायदा गुजरात और राजस्थान दोनों को मिलेगा। दोनों राज्य सेमीकंडक्टर के एमएसएमई क्लस्टर बनाएं तो कच्चा माल गुजरात में बनाएंगे और फिनिश प्रोडक्ट राजस्थान की क्लस्टर इकाइयों में बनेगा। सबको लाभ होगा।
राजस्थान के औद्योगिक विकास के फॉर्मूले में उन्होंने तीन सूत्र गिनाएं जो ऊर्जा, ऑटोमेशन और खनिज पर फोकस हैं।

गुजरात में सेमीकंडक्टर में निवेश किया है, राजस्थान को क्या फायदा हुआ
मेरी इच्छा है कि राजस्थान और गुजरात में सरकारें देश का पहला सेमीकंडक्टर क्लस्टर बनाएं। कच्चा माल हम देंगे, छोटी यूनिटें राजस्थान में फिनिश प्रोडक्ट बनाएं। अब ब्रांडेड का जमाना गया। सस्ते सेलफोन, लैपटॉप हर युवा के हाथ में हों, इससे उनका ज्ञान बढ़ेगा।

कब तक उत्पादन शुरू कर देंगे
गुजरात के धोलेरा में दो साल में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। कच्चा माल जब सस्ता मिलेगा तो छोटे उद्यमी भी अपनी यूनिट लगा सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में बड़ी प्रतियोगिता होने वाली है।

राजस्थान में औद्योगिक विकास के क्या सुझाव देना चाहेंगे
पहला, सस्ती बिजली मिले क्योंकि नवीकृत ऊर्जा के हमारे स्रोत ऐसे हैं कि हम दे सकते हैं। दूसरा, निवेश के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन के आधार पर डिजीटल क्लियरेंस मिले, ताकि निवेशक को चक्कर नहीं लगाने पड़ें। बाद में कुछ गलत हो तो भले ही जेल कर दो। तीसरा, राज्य में खनन को प्राथमिकता मिले। विभिन्न पत्थरों के दो हजार ब्लॉक तैयार हैं। इनका ऑक्शन हो।

प्रदेश में विकास के लिए क्या नीतिगत परिवर्तन चाहते हैं
हमारे यहां सबसे बड़ा एडवांटेज सौर ऊर्जा का है। सबसे सस्ती बिजली हम दे सकते हैं। काम शुरू हुआ है। अब जरूरत है कि नौकरशाह इस दिशा में नीति बनाएं। पानी की री-साइकलिंग पर पर भी फैसले होने चाहिए।