May 13, 2024

बाइक से धमाके निकले तो लगेगा 10 हजार का ‘फटका’ : साइलेंसर मोडिफाई कराने वालों की खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने 35 बाइक जब्त की

जोधपुर। जोधपुर में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस बाइकर्स पर नजर रखे हुए हैं। एक अभियान के तहत उन बाइकर्स की बाइक जब्त कर रही है जो एयर पॉल्यूशन बढा रही है। बाइकर्स अपनी बाइक में साइलैंसर मोडिफाई करवाते हैं। इससे साइलेंसर से आवाज तेज हो जाती है और स्पार्किंग से पटाखे की तरह आवाज निकालते हैं।
ट्रैफिक पुलिस कार्यवाही कर इस तरह ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आज एक दिन में रिक्तिया भैरुजी चौराहे पर 8 बाइक जब्त की गई। ट्रेफिक पुलिस की टीम ने एक ही दिन में एक पोइंट से 8 बाइक जब्त करने की सफलता पर एडीसीपी चैन सिंह माहेचा खुद मौके पर पहुंचे और टीम काे बधाई दी।
एडीसीपी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अभियान चल रहा है जिसमें अभी तक 35 बाइक जब्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि साइलैंसर मौडिफाई करवा व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। ऐसे में 5 से 10 हजार की पेनाल्टी व जेल भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।