May 20, 2024

ठगी के तरीके को जानकर पुलिस भी रह गई दंग, आप भी जानेंगे तो चौक जाएंगे

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डायमण्ड ठगी के मास्टर माइंड सहित चार बदमाशों को दबोच लिया। डायमण्ड ठगी की गैंग अब तक करीब 20 करोड़ की ठगी कर चुकी हैं। आरोपित प्रवीण जैन के खिलाफ अन्य राज्यों में ठगी के लगभग 15 प्रकरण दर्ज चल रहे हैं।
एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर में ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीसीपी (क्राइम) परिस देशमुख, डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल, एसीपी भोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। 21 सितंबर को परिवादी चिराग भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 20 सितबर को उनके पास फोन आया कि आप माल लेकर राणी सती नगर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, जहां उनके ऑफिस में पार्टी मिली। जिसने 6,12 कैरेट डायमण्ड का माल खरीदा, जिसके पेटे एक लाख रुपए नगद दिए। माल देकर वापस गए। दिन में करीब सवा तीन बजे पार्टी का दुबारा फोन आया, जिसमें उसने और माल की डिमांड की। जिस पर वह डायमण्ड लेकर ऑफिस पहुंचे जहां पार्टी ने 17 पैकेट माल लिया और उसे व उसके साथी को बगल वाले चैम्बर में बिठाकर माल लेकर रफूचक्कर हो गए।

इस तरह पकड़ में आए बदमाश
सीएसटी के कांस्टेबल अजयपाल ने वारदात में शामिल वाहनों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया। जिसकी तलाश के लिए एएसआई जुगलकिशोर के नेतृत्व में एक टीम अहमदाबाद, गुजरात और मुंबई महाराष्ट्र रवाना की गई। टीम ने चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए डायमंड ठगी के मास्टर माइंड लोकमान्य तिलक मार्ग मुंबई निवासी प्रवीण जैन उर्फ प्रवीण भाई उर्फ पप्पू, मन्डोर जोधपुर निवासी हिमांशु जैन, सूरत गुजरात निवासी विट्ठल भाई और बायकला मुंबई महाराष्ट्र निवासी इफ्तेखार आजम उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया।

सरगना डायमंड का जानकार
मास्टर माइंड प्रवीण जैन को डायमंड कारोबार का अच्छा ज्ञान है। वह पार्टियों के जरिए मोबाइल से सम्पर्क करता है तथा सैम्पल मंगवाकर उनका पैमेन्ट नगद कर देता है। उसके बाद आरोपित दुबारा फोन करके अधिक से अधिक माल मंगवाता है तथा माल (डायमंड) को चैक करने का बहाना कर मौका देखकर माल को लेकर फरार हो जाता हैं।
आरोपी प्रवीण पार्टियों से सम्पर्क करने के लिए फर्जी नाम पते की सिम उपयोग में लेता है तथा दो तीन वारदात करने के बाद साथी बदल लेता हैं।

अन्य आरोपी भी है शातिर
आरोपी प्रवीण जैन के अन्य सहयोगी हिमांशु जैन ऑनलाइन सट्टे का कार्य करता है, जो प्रवीण जैन की वाहन (कार) उपलब्ध करवाता है। तथा विट्ठल भाई और इफ्तेखार आजम उर्फ बबलू जयपुर शहर में रहकर आरोपित मास्टर माइंड प्रवीण जैन के डायमण्ड के पार्सल का लेन-देन एवं ऑफिस संबंधी कार्य करते है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा जयपुर शहर के रिहायशी होटल में दस से 15 दिन रहकर वारदात करते है।