May 19, 2024

तिरुपति अपार्टमेंट बीकानेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
बीकानेर। गजनेर रोड़ स्थित तिरुपति अपार्टमेंट के 150 परिवारों ने कृष्ण जन्म बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
प्रकल्प संयोजक मनमोहन बिनानी सह संयोजक हरीश पेडीवाल एवं निखिल कोठारी मैं बताया कि ने बताया कि अपार्टमेंट्स स्थित मंदिर परिसर में राम मंदिर अयोध्या, वृंदावन एवं बीकानेर की संयुक्त झांकी सजाई गई थी।
इस अवसर पर अपार्टमेंट के बच्चों के लिए राधा कृष्ण के मनोहर रूप का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया था। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 4 वर्ष तक वेदांत बिनानी कृष्णा और प्रीशा बागड़ी राधा के रूप में विजेता रहे तथा दस वर्ष तक के बच्चों में प्रणमय चांडक कृष्ण एवं सनाया रंगा राधिका के रूप में विजेता रही। निर्णायक मंडल के रूप में उर्मिला सोमानी एवं रितु अजय चौरे ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई। परिसर में उपस्थित सभी ने इस अवसर पर डांडिया नृत्य का लुफ्त उठाया।
अपार्टमेंट के श्याम राठी ने बताया कि झांकी की सजावट के लिए संदीप राठी, अमित मूंदड़ा, मुकुल दमांनी, जयंत राठी, शशिकांत शर्मा कौशल बिनानी केशव मूंदड़ा, शिवम दमांनी, पूजा कोठारी, सलोनी दमांनी, दीपशिखा राजपुरोहित, वीरेन ओझा, सरवन सिंह युवराज सारस्वत, इशांत मोहता, आकाश मूंदड़ा, ध्रुव राठी, अक्षत राठी सहित अनेक निवासियों ने अपने लगन के साथ हाथों से सजावट की।
कृष्ण जन्म के समय मध्य रात्रि सभी के द्वारा दही हांडी का खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन गौरव मूंदड़ा द्वारा किया गया।
अपार्टमेंट के परिवार ने यह तय किया कि भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने के लिए हमें ऐसे त्योहारों को सबके साथ मिलकर मनाना चाहिए।