May 20, 2024

जयपुर. राज्य सरकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को बीकानेर शहर में विज्ञान पार्क की स्थापना के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, बीकानेर नगर विकास न्यास की जोड़बीड़ आवासीय योजना में संस्थागत उपयोग के लिए आरक्षित भूमि में से 1140×400 वर्गफीट भूमि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर को विज्ञान पार्क के लिए निःशुल्क आवंटित की जाएगी। विज्ञान पार्क की स्थापना से बच्चों और आम लोगों को विज्ञान तथा तकनीकी क्षेत्र की उपलब्धियों, अनुसंधान आदि के बारे में जानकारियां मिलेंगी, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा।