May 20, 2024

बीकानेर। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लंबित प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान कर भुगतान की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ की ओर से आज प्रदर्शन कर संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को ११ सूत्री ज्ञापन सौंपा। भामसं के जिला संयोजक शिवकुमार व्यास ने बताया कि मजदूर वर्ग को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जा रहा है जिसके लिए पूर्व में श्रम विभाग व जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित होने के लिए मजदूर वर्ग की ओर आवेदन तो कर दिए गए है लेकिन इस पर पिछले लम्बे से विभाग की अनदेखी के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। शिवकुमार व्यास ने बताया कि जहां एक ओर सरकार मजदूर व श्रमिक वर्ग के हितों का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर वर्तमान के कार्यकाल में श्रम विभाग की ओर से मृत्यु सहायता आवेदन, निर्माण, दुर्घटना, शिक्षा, प्रसूति सहायता, शुभ शक्ति योजना, आवास योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के बाद भी भुगतान के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे मजदूर वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है।
भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ जिला महामंत्री रामकरण राव ने बताया कि श्रम विभाग की ओर से नये पंजीयन धारकों को 2४ घंटे के अंतराल में डायरी स्वीकृत कराई जाए वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर एक सप्ताह के अन्दर भुगतान दिया जाए।