May 20, 2024

महेश जोशी मिले वासनिक से, ये किया Tweet , हर कांग्रेसजन के लिए आलाकमान का आदेश, आज्ञा और दिशा निर्देश शिरोधार्य

जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सियासत के खेल में कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी आज नई दिल्ली में हैं और कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जोशी ने राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक से मुलाकात की। माना जा रहा हैं कि जोशी ने वासनिक से पिछले रविवार को जयपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर अपनी सफाई दी हैं। जोशी ने एआईसीसी मुख्यालय में वासनिक से चर्चा की और उन्हें सारी स्थिति भी बताई। इस बीच जोशी ने एक टवीट भी किया हैं जिसमें उन्होंने ये कहा हैं कि प्रदेश के कांग्रेसजनों की आलाकमान में पूरी निष्ठा हैं और हर कांग्रेसजन के लिए उनका आदेश, आज्ञा और दिशा निर्देश शिरोधार्य हैं।

तीन नेताओं से मांगा हैं 10 दिन में जवाब-
गौरतलब हैं कि राजस्थान में चले कांग्रेस के घटनाक्रम और समानांतर विधायक दल की बैठक चलाने के मामले में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को भेजी थी। इसके बाद पार्टी की अनुशासन समिति ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 10 दिन में जवाब देने को कहा है।
बयानवीरों पर लगाम : वहीं आलाकमान की सख्ती के बाद राजस्थान में बयानवीरों पर लगाम लग गई हैं और कोई भी बयान नहीं आया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान के लिए गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कांग्रेस नेताओं को हिदायत दी गई है कि एक दूसरे के खिलाफ किसी तरीके से बयानबाजी नहीं करें। अगर किसी भी कांग्रेस नेता की ओर से विवादास्पद बयान दिए गए तो पार्टी उसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई करेगी। इसके बाद किसी भी खेमे से कोई बयान नहीं आया हैं।