May 13, 2024

जयपुर। सत्ता-संगठन में फेरबदल और 2023 के विधानसभा चुनावों में सरकार कैसे रिपीट हो, इसे लेकर लगातार तीन दिन विधायकों और प्रदेश कार्यकारिणी से रायशुमारी करने के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रायशुमारी का फीडबैक दिया है।vविश्वस्त सूत्रों की माने तो प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद शनिवार को फोन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात कर रायशुमारी का फीडबैक दिया। साथ ही रायशुमारी की डिटेल रिपोर्ट 2 अगस्त तक देने की बात भी की है। बताया जाता है कि सोनिया गांधी के अलावा अजय माकन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी फोन पर बात करके उन्हें भी तीन दिवसीय दौरे के दौरान की गई रायशुमारी से अवगत करवाया।
सोनिया के विदेश दौरे से पहले मिल सकती फेरबदल की मंजूरी
इधर कांग्रेस के रणनीतिकारों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 5 अगस्त को विदेश दौरे पर जा रही हैं । ऐसे में अजय माकन की ओर से डिटेल रिपोर्ट 2 अगस्त तक सौंपे जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश जाने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार की मंजूरी दे सकती हैं। सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद ही मंत्रिमंडल फेरबदल संभव हो सकेगा। वैसे भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायकों ने मंत्रिमंडल फेरबदल और संगठन विस्तार का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ा था।
संभागवार रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं माकन
जानकारों की माने तो विधायकों से रायशुमारी के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन संभागवार विधायकों की ओर से दिए गए फीडबैक की डिटेल रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसमें उन पांच सवालों का भी जिक्र हैं जो माकन ने रायशुमारी के दौरान विधायकों से पूछे थे।
नॉन परफोर्मेर मंत्री होंगे बाहर
दअऱसल रायशुमारी के दौरान कई मंत्री ऐसे थे जो अपनी कार्यशैली को लेकर विधायकों के निशाने पर रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि विवादित और नॉन परफोर्मेर मंत्री मंत्रिमंडल से बाहर होंगे और उन्हें 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते संगठन में एडजस्ट किया जाएगा।