May 20, 2024

बाल विवाह पर रोकथाम के मद्देनजर बैठक आयोजित
बीकानेर। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बैंड एवं बग्गी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और बालश्रम एवं बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम में सहयोग का आह्वान किया। इसके लिए आयोजित बैठक में बाल श्रम उन्मूलन टीम प्रभारी, चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। स्वामी ने कहा कि शादी-विवाह एवं अन्य प्रकार के आयोजनों के दौरान लाइटिंग व्यवस्था में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नियोजन नहीं करें। उन्होंने डीजे, बैंड एवं बग्गी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को विशेष सावों एवं अन्य सामान्य दिनों में किसी स्थान पर बाल विवाह प्रतीत होता हो, तो इसकी सूचना 1098 और नजदीकी थाने में देने का आह्वान किया। बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य हर्षवर्धनसिंह भाटी, अरविन्दसिंह सेंगर, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य किरण गौड़, चाईल्ड लाईन समन्वयक चैनाराम, मो. शब्बीर आदि मौजूद रहे।