May 17, 2024

राजस्थान की लाखों महिलाओं को स्मार्टफोन का इंतजार, गत वर्ष सितंबर में मिलने थे मोबाइल, कब मिलेगा?

जयपुर। मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना हाल फिलहाल धरातल पर उतरती नजर नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री ने बजट में महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। यह फोन सितम्बर 2022 में मिलने थे, लेकिन अब तक महिलाओं के हाथों में यह फोन नहीं आए हैं।
इधर, चुनावी साल होने के चलते योजना ठंडे बस्ते जाती नजर आ रही है। जिले में प्रोजेक्ट के तहत करीब 3.58 लाख महिलाओं को तथा प्रदेशभर में करीब 1.30 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त में स्मार्ट फोन देने का सरकार ने वादा किया था, लेकिन अनुबंधित कंपनियों को समय पर कार्यादेश आदि नहीं मिलने से काम आगे नहीं बढ़ सका है। ऐसे में सरकार की ये योजना रफ्तार नहीं पकड़ पाई।

सरकार के समक्ष चुनौती:
प्रदेशभर में करीब 1.35 करोड़ महिलाओं को एक मोबाइल फोन पहुंचाने में समय तो लग ही जाएगा। यदि जनवरी के पहले सप्ताह में काम शुरू होता है तो भी कम से कम 8 माह का समय लगना तय है। जो किसी चुनौती से कम नहीं है। अक्टूबर में चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना है।

यह है योजना
राज्य सरकार की योजना अनुसार जो मोबाइल सरकार द्वारा दिया जाएगा, उसमें अनलिमिटेड कॉलिंग व तीन साल तक डेटा भी फ्री होगा। डेटा उपलब्ध करवाने के लिए दो कंपनियों को काम दिया गया है। संभव हुआ तो वितरण का काम भी इन्हीं कंपनियों को करना होगा।
विशेषज्ञों नेे बताया कि डीओआइटी ने योजना की आरएफपी में स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन न्यूनतम रखे हैं। जिसमें कम से कम 2 जीबी रैम होगी। वहीं प्रोसेसर चिप सेट में भी केवल कंपनी का नाम होगा। सूत्रों ने बताया कि महिलाओं को जो फोन दिए जाएंगे वो करीब 8-9 हजार रुपए तक के होंगे।