May 15, 2024

बीकानेर। आगामी विधानसभा चुनाव में बीकानेर संभाग में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 2 लाख 24 हजार 833 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संभाग में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता कुल मतदाताओं का 3.97 प्रतिशत है।

संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोडऩे के लिए विशेष अभियान चला कर मतदान आयु तक पहुंचे युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया। इसके माध्यम से यह प्रयास किया गया कि 1 जनवरी 2018 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका एक भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग में इस बार 56 लाख 51 हजार 874 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सर्वाधिक मतदाता बीकानेर में है, जहां 15 लाख 67 हजार 708 मतदाता हैं। जबकि चुरू में 14 लाख 57 हजार 624, हनुमानगढ़ में 12 लाख 66 हजार 142 तथा श्रीगंगानगर मे 13 लाख 60 हजार 400 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले में 59 हजार 425 युवक-युवतियों (18 से 19 वर्ष आयु के) के नाम जोड़े गए जो जिले के कुल मतदाताओं का 3.79 प्रतिशत है। वहीं, चुरू में सर्वाधिक 65 हजार 698 युवाओं को जोड़ा गया। हनुमानगढ़ में 49 हजार 825 तथा श्रीगंगानगर में 49 हजार 885 युवा पहली बार मतदाता सूची से जुड़े हैं। मीना ने बताया कि चुरू में 4.50 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 3.93 प्रतिशत तथा श्रीगंगानगर में 3.66 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जिन्हें पहली बार चुनावों में अपने मताधिकार प्रयोग का हक प्राप्त हुआ है। संभागीय आयुक्त ने पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवाओं से लोकतंत्र के इस यज्ञ में बिना किसी डर, दबाव व प्रलोभन में आए अपने विवेक से मत देने की अपील की।

80 वर्ष से अधिक आयु के 1 लाख 16 हजार 585 मतदाता करेंगे मत प्रयोग

उन्होंने बताया कि संभाग के चारों जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष की आयु से उपर वाले 1 लाख 16 हजार 585 मतदाता है। इस श्रेणी में सर्वाधिक 35 हजार 578 मतदाता बीकानेर जिले में हैं। वहीं चुरू में 32 हजार 70, हनुमानगढ़ में 22 हजार 255 तथा श्रीगंगानगर में 26 हजार 682 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। यह कुल मतदाताओं का क्रमश: 2.27, 2.20, 1.76 तथा 1.96 प्रतिशत है।

संभाग में कुल 5921 मतदान केन्द्र

आगामी विधानसभा चुनाव में सुचारू और सुगम मतदान के लिए संभाग के चारों जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में में कुल 5 हजार 921 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में 1508, हनुमानगढ़ में 1276 तथा चुरू में 1562 तथा बीकानेर में 1575 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

ग्रामीण महिला मतदाताओं की रही अधिक भागीदारी

गत विधानसभा चुनावों में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की मतदान भागीदारी शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की तुलना में अधिक रही। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर स्पष्ट हुआ कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत 75.42 रहा। जबकि पुरूषों की मतदान भागीदारी ग्रामीण क्षेत्रों में 80.18 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की मतदान भागीदारी 69.47 प्रतिशत रही। वहीं, 72.57 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट दिए। स्वीप के तहत चलाई जा रही गतिविधियों में इन आंकड़ों के आधार पर शहरी क्षेत्र में सभी मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।