May 18, 2024

पड़ोसी ने नहीं दिया 10 हजार का उधार, सबक सिखाने के लिए चोरी कर किए लाखों पार
झुंझुनूं। झुंझुनूं की नवलगढ़ पुलिस ने मंडी गेट इलाके के एक मकान से जेवरात और नकदी चुराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि चोरी के आरोपी राजेश कुमार उर्फ राजा पुत्र फुलचंद जाट निवासी वार्ड ने 11 नवलगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी हुआ सामान आरोपी से बरामद किया गया है हालांकि पुलिस ने अभी तक बरामद किए सामान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र चौधरी पुत्र रामचंद्र चौधरी निवासी वार्ड नंबर 11, जोखीराम का कुआं ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। चोर मकान का ताला तोड़कर मंगलसूत्र तीन नग, जोड़ी बाली सोने की तीन नग, नाक का काटा, सोने की दो अंगूठी, सोने की चार जोड़ी चांदी की पाजेब और एक लाख रुपए नकद चुराकर ले गया। शक के आधार पर पीडि़त ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शैलेंद्र से 5-10 हजार रुपये उधारे मांगे थे लेकिन नहीं देने पर वह गुस्सा हो गया और सबक सिखाने के लिए उसने चोरी की।