May 6, 2024

पड़ोसन खींचती है युवक की फोटो, नहाते हुए भी देखा, करती है गलत कमेंट, रिपोर्ट दर्ज

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के पाटन थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पड़ोसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उसने पड़ौसन पर उसकी फोटों खींचने, नहाते हुए देखने और गलत शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अपने बेटे के साथ वह आए दिन गलत हरकतें कर रही है। जिससे वह पूरी तरह परेशान है। युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये लिखाई रिपोर्ट
पाटन थाने में रिपोर्ट मीणा की नांगल निवासी दिनेश कुमार पुत्र सन्तलाल ने दी है। जिसमें उसने बताया कि उसकी पड़ोस में रहने वाले एक महिला व उसका बेटा उसे आये दिन परेशान करते हैं। वे उसे गलत बोलते हैं। उसके घर की छत पर चढ़कर उसकी फोटो खींचते हैं और हमेशा उसके घर में तांक- झांक करते रहते हैं। जब भी वह अपने घर में कोई भी काम करता है तो वह उस पर टिप्पणियां करते हैं। रिपोर्ट में बताया कि एक दिन जब वह अपने बाथरुम से नहाकर आ रहा था तो महिला ने कहा कि उसे देखकर उसका मन भर गया। वह अपनी पत्नी को तलाक दे दे।

मोबाइल किया हैक
रिपोर्ट में युवक ने बताया कि आरोपी ने उसका मोबाइल भी हैक कर रखा है । उसके मोबाइल से यू-टयूब पर गाना अपलोड कर दिया और उसे भेजकर कहा कि वह भी सुन ले। उसने बताया कि आरोपी उसके मामा की परिचित है, जो मंदिर जाते समय भी सुबह शाम उससे गलत बोलती है।

मां- बेटों ने की गाली गलौच
रिपोर्ट में बताया कि 19 अगस्त को दोनों मां- बेटों ने उसके घर आकर गाली गलौच भी की। बताया कि शाम सवा पांच बजे पहले तो उसका बेटा आकर गाली गलौच करने लगा। बाद में वह महिला भी घर के गेट पर आई और गेट को पीटते हुए जोर जोर से गाली गलौच करने लगी। उसने घर में पत्थर भी फेंके। रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हैडकांस्टेबल हनुमानाराम को जांच सौंपी है।