May 20, 2024

बीकानेर से खबर : रक्षाबंधन के दिन ही छूट गई भाई की कलाई, बिलख पड़ी बहन
बीकानेर। रक्षाबंधन के दिन बुद्धाराम कुम्हार के घर पर कहर टूट पड़ा। घर के सबसे छोटा बेटे की अकाल मौत से कोहराम मच गया। गंगाशहर थाना इलाके में भीनासर के अमरपुरा बास में बुद्धाराम कुम्हार के घर पर सुबह नौ बजे तक खुशियां चहक रही थीं। मंगलवार रात को दो बहनें अपने भाई जगदीश को राखी बांध कर वापस ससुराल चली गईं और एक बहन ने सुबह राखी बांधी थी। सुबह सवा नौ बजे जगदीश कूलर का प्लग लगा रहा था, तभी करंट आ गया। वह अचेत हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर में मचा कोहराम
परिजन व रिश्तेदार जगदीश को अचेत अवस्था में पीबीएम लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जैसे ही जगदीश को मृत घोषित किया, वहां मौजूद परिजनों व रिश्तेदारों की हिचकियां उबल पड़ीं। एकबारगी हालात यह हो गए कि हर कोई एक-दूसरे को संभालता नजर आ रहा था। सबकी आंखों में आंसू थे। जब शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया जा रहा था, तो भाई व दो अन्य युवक फूट-फूट कर रोने लगे। जगदीश की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, उसके घर में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।बुद्धाराम कुम्हार के छोटे बेटे जगदीश की मौत ने मां और बहनों को विक्षिप्त सा कर दिया। बहनें चीत्कार करते हुए जगदीश के शव से लिपट कर बार-बार भाई की कलाई को निहारे जा रही थीं। बुद्धाराम की बेटिया पिता के सीने से लिपट कर बुरी तरह विलाप कर रही थीं। घर-परिवार व मोहल्ले की महिलाओं को उन्हें संभालने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
कूलर का प्लग लगाते हुआ हादसा
गंगाशहर थाना इलाके के भीनासर में बुधवार सुबह कूलर का प्लग लगाते समय हादसा हुआ। युवक अचेत हो गया, जिसे परिजन गाड़ी में डाल कर पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई किसनलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।