May 20, 2024

महाराष्ट्र में पालघर जिले के दहानू में बड़ा हादसा हुआ। यहां बच्चों से भरी एक नाव समुद्र में डूब गई। नाव में करीब 40 बच्चे सवार थे। जिनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं, 32 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। अभी भी 4 बच्चे लापता बताए जा रहे है। फिलहाल, बचाव और राहत टीम बच्चों को ढूंढने के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक केएल पोंडा हाईस्कूल के छात्र दहानु में समुद्र तट पर पिकनिक मनाने आए हुए थे। नाव पर वजन ज्यादा होने के कारण नाव पलट गई। हादसे के वक्त नाव में 40 बच्चे सवार थे। कोस्ट गार्ड के पीआरओ के मुताबिक समुद्री कोस्ट गार्ड को खबर मिलते ही उनकी टीम ने दहानु की ओर कूच कर दिया है। बच्चों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड के शिप्स के अलावा मुंबई से भी कुछ बोट्स भेजी गईं हैं। साथ ही बचाव के लिए दमन से डोर्नियर एयरक्राफ्ट और हेलीकाप्टर को भी राहत और बचाव अभियान में लगा दिया गया है।