May 3, 2024

बीकानेर. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगाँठ पर शनिवार को एनएसयूआई के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर बीकानेर के गांधी पार्क में भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र सत्याग्रह किया। प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई और पूर्व जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने,छात्रों की 6 माह तक की फीस माफ करने एवं नई शिक्षा नीति में आरक्षित वर्ग के साथ भेदभाव करने के विरोध में सत्याग्रह शुरू किया गया है। इस मौके पर छात्र नेता विशाल गोदारा ने बताया कि नई शिक्षा नीति केंद्रीकरण और निजीकरण को बढ़ावा देने वाली है जिससे गरीब पृष्टभूमि के छात्रों को अच्छी शिक्षा नही मिल पाएगी। सत्याग्रह में प्रदेश महासचिव सांवरलाल भादू ,रामचंद्र भादू, मनीष डूडी, लकी मलवान, दिनेश गाट, दौलत फौजी, अजय हलदुनिया, बालकिशन नैन, ऐ.जे चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान छात्रों के हाथ में कोरोना काल के दौरान परीक्षा नही करवाने, फीस माफ की मांगों के पोस्टर थे।

वहीं एनएयूआई जि़लाध्यक्ष रामनिवास कुकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में शनिवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सत्याग्रह रखा गया
एनएसयूआई जि़लाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने व कोरोना के करण उत्पन्न हुए आर्थिक हालातों को देखते हुए वर्तमान सत्र की फ़ीस को माफ़ करने सहित विभिन्न माँगों को लेकर एनएसयूआई संघर्षरत है और आज इस सत्याग्रह की वर्षगाँठ पर बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में इस छात्रहित की लड़ाई को अहिंसात्मक तरीक़े से लडऩे का आह्वान किया छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की इस वर्षगाँठ पर महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए छात्र-छात्राओं के हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा लेकिन इस संकटकाल में विद्यार्थी के हर क़दम पर साथ है इस अवसर पर ममता स्वामी छात्रसंघ महासचिव, सीमा स्वामी छात्र संघ संयुक्त सचिव, मघी जाट, स्वरुपा भाटी, नरपत स्वामी, बलदेव चाहर, दिनेश कस्वां, गौरीशंकर प्रजापत, महेन्द्र डूडी,मोहित चारण, संजय जाखड़, गौरव सास्वत, हितेश सैन, दीपक खुडिय़ा, दीपक चारण, जयकिशन बाना, अशोक मूँड़, ए क तरड़, मनोज बिश्नोई, रामचंद्र बिश्नोई आदि उपस्तिथ थे।