May 18, 2024

उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड को लेकर एक ओर गिरफ्तारी, हत्या पर 1 लाख रुपये इनाम रखने वाला गिरफ्तार

सीकर/अजीतगढ़। राजस्थान के उदयपुर जिले के कन्हैयालाल की बर्बर हत्या के मामले में सीकर जिले में भी एक गिरफ्तारी हुई है। जिले की अजीतगढ़ थाना पुलिस ने ढाणी मेहता निवासी 40 वर्षीय रामधन यादव पुत्र माठूराम यादव को इस संबंध में गिरफ्तार किया है। जिसने सोशल मीडिया पर कन्हैया के हत्यारों को जान से मारने वालों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। आरोपियों की हत्या करने वाले के पूरे परिवार को सामाजिक सुरक्षा देने का भी दावा किया था। पोस्ट वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी रामधन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसका मोबाइल जब्त कर पुलिस उसकी गतिविधियों व मामले की जांच कर रही है। थानाधिकारी सुनिल जांगिड़ ने बताया कि उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्याकांड के बाद से पुलिस सोशल मीडिया की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रख रही है। सौहार्द बिगाडऩे वाली पोस्ट के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इसी क्रम में रामधन यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसने सोशल मीडिया पर कन्हैया लाल के हत्यारों को जान से मारने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था। जिसके साथ हत्या करने वाले को पारिवारिक सुरक्षा देने की बात भी लिखी थी। पोस्ट से सांप्रदायिक माहौल बिगडऩे की आशंका को देखते हुए आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 153 क व 505 में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य अकाउंट व गतिविधियों की जांच की जा रही है।