May 19, 2024

बीकानेर। शादियों के दौर में मैरिज गार्डन बिना पार्किंग स्थल के ही संचालित हो रहे हैं। मैरिज गार्डन संचालक धड़ल्ले से नियमों को तोड़ रहे हैं। इसके बावजूद नगर परिषद प्रशासन अनदेखी कर रहा है। मैरिज गार्डनों पर कार्रवाई करने को लेकर जिम्मेदार बेपरवाह है। जानकारी के अनुसार शहर सवा सौ मैरिज गार्डन संचालित हैं। इनमें अधिकांश मैरिज गार्डनों में पार्किंग व्यवस्था नहीं है। सभी समारोह में बीच सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। इससे लोगों को परेशानी होती है। नियमानुसार पार्किंग का पूरा जिम्मा मैरिज गार्डन वाले का ही होता है, लेकिन मैरिज गार्डनों के बाहर पार्किंग स्थल को लेकर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन मैरिज गार्डनों के संचालक आयोजनकर्ताओं से मैरिज गार्डन सफाई, सुरक्षा व सुविधा के नाम पर अच्छी खासी रकम वसूलते है, लेकिन सुरक्षा और पार्किग के नाम पर कुछ नहीं होता। सावों के समय मैरिज गॉर्डनों के आस पास सड़क के दोनों ओर बेतरतीब वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। कई बार वाहन चोरी भी हो जाते हैं। अनेक जगहों पर रिहायशी इलाकों मे ंलोगों के घरों के सामने ही मैरिज गार्डन है। शादियों के दौर में रास्ते में बेतरतीब वाहन खड़े रहते है। घर के बाहर तक भी वाहनों को खड़ा कर देते हैं इससे स्थानीय लोगों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम प्रशासन को शहर में बिना पार्किग चल रहे मैरिज गॉर्डनों के संबंध में आये दिन शिकायते मिलती है लेकिन शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं होती।