May 12, 2024

बीकानेर. शहर में मंगलवार को युवाओं के व्हाट्सएप ग्रुप ‘फिक्र ए इंसानियत’ के बैनर तले रामपुरा लालगढ़ रोड स्थित रेलवे वर्कशॉप हॉस्पिटल के समीप पजाबगिरान कब्रिस्तान, भैरूंजी मंदिर एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार के प्रांगण में भीषण गर्मी को देखते हुवे बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के पाळसिया लगाए गए व दाने का इंतजाम किया गया ।

फिक्र ए इंसानियत के इमरान समेजा ने बताया की कोविड 19 कोरोना महामारी में इंसानों में कोई भूखा ना रहे कोई भूखा ना सोए की सोच रखी वही बेजुबान पक्षियों के प्रति भी हमारा दायित्व बनता है कि हम इन पक्षियों को भी भूख और प्यास से बिलकने ना दे,इस चीज को ध्यान रखते हुए संस्था के तमाम सदस्यों में से कुछ सदस्यों की रोजाना नियमित रूप से इन पालसियो को भरने की जिम्मेदारी रहेगी।

तारिक सुलेमानी ने बताया कि आज के इस प्रोग्राम में सफ़दर भाटी, अमजद भुट्टा, अब्दुल क़दीर गौरी,जुनैद भाटी, मुजम्मिल पठान, वासिफ, आजाद भाटी, वसीम अकरम, मोहसिन भुट्टा, मोंटी भाटी,सलीम कुरेशी, इस्माइल दाऊदी,अजमल सीसोदिया,इरफान कुरेशी,आदी सदस्यों ने हिस्सा लिया।