May 16, 2024

राजस्थान में अब घर बैठे मिलेगी पेंशन, ऐसे उठाएं लाभ

जयपुर। अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नवीन आवेदन के लिए पात्र व्यक्तियों को सरकारी कार्यालय या कही ओर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते है। इसके लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने शनिवार को मोबाइल ऐप का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि इस सुविधा का यह लाभ यह है कि ना तो आवेदक को ई मित्र केंद्र पर जाना पड़ेगा ना उसे फीस देनी पड़ेगी। अब इस सुविधा के माध्यम से वह किसी भी मोबाइल में दो ऐप राजएसएसपी और फेस आरडी ऐप डाउनलोड करके घर बैठे, 24 घंटे में अपनी सुविधा अनुसार कभी भी, अंगूठा लगाने की बजाये अपने चेहरे की फोटो के माध्यम से अपना पेंशन का आवेदन विभाग को प्रस्तुत कर सकेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा उसके आधार डेटाबेस में उपलब्ध फेस के बायोमैट्रिक डाटा से मिलान कर उसका पहचान का सत्यापन किया जा सकेगा। और यदि वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का पात्र है तो बिना मानवीय हस्तक्षेप के उसकी पेंशन स्वतः स्वीकृत भी हो जाएगी ।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से लगभग 13 हजार से अधिक सरकारी अधिकारी कर्मचारी तथा एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, ई ओ, पटवारी ग्राम सेवक, विभागीय अधिकारी आदि का समय बचेगा।