May 6, 2024

जयपुर. मंगलवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर दी है। मंगलवार को जयपुर में पेट्रोल के भाव 18 पैसे टूटकर 88.73 रुपए प्रति लीटर बोले गए। डीजल के भाव भी 24 पैसे की कमी के साथ 81.53 रुपए प्रति लीटर पर आ गए। इसके पूर्व 14 सितंबर को डीजल के भाव 81.77 रुपए और पेट्रोल के भाव 88.91 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। इसके पहले 12 सितंबर को भी दोनों के भावों में कमी की गई थी। पिछले कई महीनों से लगातार पेट्रोल या फिर डीजल के भावों में बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल कंपनियों ने भावों में कमी शुरू की है। भावों में कमी की वजह क्रूड ऑयल के दामों में नरमी को माना जा रहा है। सितंबर माह में आज सातवीं बार डीजल के भावों में कमी की गई है। सात बार में डीजल के भावों में जयपुर में कुल 1.09 पैसे की कमी आई है, जबकि पेट्रोल के भाव आज सितंबर माह में तीसरी बार बदले हैं और ती बार में इसमें 56 पैसे की कमी आई है