May 6, 2024

petrol-diesel price: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, जाने आज कितनी हुई बढ़ोतरी

जयपुर। पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी है। तेल कंपनियों ने इस साल औसत हर तीसरे दिन इनके दामों में वृद्धि की है। जुलाई माह के दस दिनों में ही पेट्रोल 2.20 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। शनिवार को भी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 37 पैसे की बढ़ोतरी की, जिससे जयपुर में इसके दाम 107.74 रुपए प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी 28 पैसे बढ़कर शतक के करीब 99.02 रुपए प्रति लीटर हो गए। शनिवार को पेट्रोल के दामों में इस साल की 64वीं और डीजल के दाम में 62वीं बार बढ़ोतरी हुई है। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 103.15 रुपए और पेट्रोल 112.24 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100.91 रुपए व डीजल के दाम 89.88 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.93 रुपए व डीजल के दाम 97.46 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.01 रुपए और डीजल 92.97 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.67 रुपए और डीजल के दाम 94.39 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।