May 16, 2024

जयपुर। आज तक शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि जब पेट्रोल से ज्यादा डीजल महंगा हुआ है. आज लगातार 18वें दिन भी डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है जबकि आज 18वें दिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
आज पेट्रोल के दाम स्थिर रहे लेकिन डीजल के दामों में 47 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज राजधानी जयपुर में डीजल के दाम 80.68 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 86.85 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
पिछले 18 दिनों में डीजल 10 रुपये 32 पैसे और पेट्रोल 9 रुपये 4 पैसे बढ़ोतरी दर्ज की गई है. डीजल की कीमत बढने से चौतरफा असर हो रहा है. डीज़ल की बढ़ोतरी से ट्रांसपोर्ट की लागत बढ़ जाएगी और महंगाई भी बढ़ेगी. इससे जनता पर दोहरी मार पड़ेगी. ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादा किराया देना पड़ेगा और संमान महंगे होंगे.