May 4, 2024

जयपुर. तेल कंपनियों ने सोमवार को एक बार फिर महंगाई से त्रस्त जनता को झटका दे दिया। राजधानी में आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमत में 14 पैस की बढ़ोतरी की गई। अब जयपुर में पेट्रोल के भाव 88.88 रुपए प्रति लीटर हो गए है, जबकि डीजल के भाव अब भी 82.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अगस्त माह में पेट्रोल के भाव आठवीं बार बढ़े हैं। आठ बार में पेट्रोल के भाव एक रुपए 20 पैसे तक बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। अगस्त के महीने में डीजल की कीमत में अब तक कोई बदलाव नहीं आया है। यानी 21 दिन से डीजल के बाद दाम स्थिर हैं।