May 17, 2024

शिक्षकों के 1496 रिक्त पदों पर जल्द होगा सफल अभ्यर्थियों का पदस्थापन- शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर. शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश के पिछड़े और सुदूर इलाकों में स्थापित 134 ब्लॉकों के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालयों के करीब 1496 रिक्त पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। इन स्थानों पर सफल अभ्यर्थियों का शीघ्र पदस्थापन किया जाएगा।

डोटासरा ने बताया कि पिछड़े और प्रदेश के सुदूरतम स्थानों में स्थापित राज्य के 134 ब्लॉकाें में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालयों में 1309 रिक्त पदाें और 187 संभावित रिक्त पदों को मिलाकर कुल 1496 पदों के लिए ऑनलाईन साक्षात्कार किया गया था। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते अभ्यर्थियों के ऑनलाईन साक्षात्कार की प्रक्रिया 23 से 27 जून तक आयोजित की गयी थी। शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रक्रिया शनिवार को संपन्न कर ली गयी। इस आधार पर अब इन मॉडल विद्यालयों में जल्द ही साक्षात्कार में उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापन की कार्यवाही की जाएगी।

डोटासरा ने बताया कि मॉडल विद्यालयाें में साक्षात्कार के लिए प्रदेशभर से 3 हजार 500 आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि इनमें से निर्धारित मानदंडों और योग्यता के आधार पर उत्कृष्ट शिक्षकों का ऑनलाईन इन्टरव्यू कर चयन किया गया है। उन्होंने साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने आह्वान किया है कि मॉडल विद्यालय देश के अग्रणी शिक्षण संस्थान बने, इसके लिए सफल अभ्यर्थी अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करें।