May 4, 2024

केन्द्र के समान राज्य कर्मचारियों को मिले परिलाभ
बीकानेर।
प्रदेशभर के राज्य कर्मचारियों की ओर से आज विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों में राज्य कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान् में आज कलक्टरी में राज्य कर्मचारियों की ओर से धरना देकर राज्य सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इस दौरान संघर्ष समिति के नित्यानंद पारीक ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर के सैकड़ों कर्मचारियों केे साथ खिलवाड़ किया जा रहा है चुनाव से पूर्व किए गए वादे को सरकार द्वारा भुनाया नहीं जा रहा है जिसे सैंकड़ों कर्मचारियों को भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारियों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन के तहत् ४८ घंटे का आमरण अनशन किया जा रहा है। पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2०१६ से सातवे वेतन आयोग का लाभ केन्द्र के समान एरियर सहित देने, वेतन कटौती के आदेशों को वापिस लेने, केन्द्र व राज्य के बीच पे-मैट्रिक्स के अन्तर को समान करने, नये कर्मचारियों को परिभाषित पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, संविदा, मानदेय तथा अस्थाई तौर पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाए। उन्होंने बताया कि सुराज संकल्प यात्रा के दौरान राज्य सरकार की ओर से नियमितीकरण का वादा भी किया गया था जिससे अब सरकार दरकिनार कर रही है। उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर पूर्व में कई बार राज्य कर्मचारियों की ओर से सरकार को अवगत कराया जा चुका है लेकिन पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है जिससे राज्य कर्मचारियों को अंादोलन की राह पर मजबूर होना पड़ रहा है।