May 14, 2024

सावधान! अचानक इस वजह से बैंक खाते से उड़ सकते हैं लाखों रुपये
जयपुर। बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ठगी करने वाला शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जयपुर की विशेष अपराध और साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे शातिर ठग ताहिर खान को गिरफ्तार किया है। विशेष अपराध और साइबर क्राइम थाना जयपुर के थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि इस संबंध में 6 फरवरी 2020 को परिवादी रेणुका की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। पीडि़ता ने बताया था कि अज्ञात शक्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड बंद करने की बात कर कार्ड की जानकारी हासिल की, जिसके बाद बैंक खाते से एक लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। खाते से पैसा निकलने का मैसेज आने के बाद पीडि़ता को ठगी का पता लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाई और आरोपी को ट्रैस कर उत्तरप्रदेश पहुंची लेकिन पुलिस टीम को देखकर आरोपी फरार हो गया। वहीं, एक बार फिर पुलिस टीम ने उत्तरप्रदेश में दबिश देकर आरोपी को पूछताछ के लिए जयपुर ले आई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के बैंक खाते में और भी कई ट्रांजेक्शन होने की जानकारी सामने आई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं।