May 15, 2024

बीकानेर। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के तत्वाधान में एक दिसम्बर को लालगढ़ रेलवे अस्पताल के आगे केन्द्रीय सरकार द्धारा आयुष्मान भारत के तहत रेलवे अस्पतालों में बाहरी लोगों का मुफत ईलाज करने की योजना के विरूद्ध प्रदर्शन किया जायेगा । यूनियन के मंडल मंत्री श्री अनिल व्यास ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार अपनी नीतियॉ कर्मचारियों पर थोपने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केन्द्रीय सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के तहत रेलवे अस्पतालों में बाहरी लोगो का मुफत ईलाज करने की योजना बना रही है । वर्तमान में रेलवे अस्पतालों की स्थिति बहुंत दयनीय है । रेलवे अस्पतालों में वर्तमान में दवाईयों की भारी कमी है व रेलवे स्टाफ को भी दवाईयॉ पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है। इसके अतिरिक्त वर्तमान मे रेलवे अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक भी नहीं है, जिससे रेल कर्मचारियों को काफ ी परेशानियां हो रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा व इसका पूरजोर विरोध किया जायेगा।