May 20, 2024

राजस्थान में पांच दिन बाद फिर बारिश का अलर्ट, ओले भी गिर सकते हैं

जयपुर। राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ जाने के बाद अब मौसम साफ हो गया है। गर्मी फिर से तेज होने लगी है। कोटा-फलोदी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास दर्ज हुआ है। मौसम केंद्र जयपुर के विशेषज्ञों ने आगामी चार-पांच दिन मौसम साफ रहने और गर्मी तेज होने की संभावना जताई है।

इसके साथ ही अब 5-6 अप्रैल को एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे राजस्थान में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- आने वाले चार-पांच दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है।

आगामी 5 दिन राज्य में हीट वेव नहीं चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे (औसत के आसपास) ही रहने की संभावना है। उन्होंने बताया- 5 और 6 अप्रैल से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में एक बार फिर बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।

बादल छाने से तापमान में आई गिरावट
वहीं, 30 मार्च को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ ठंडी हवा चली। इसके चलते अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।