May 19, 2024

राजस्थान- बैंक का एटीएम काटकर 6 लाख रुपए ले गए, सीसीटीवी पर किया ब्लैक स्प्रे

अलवर। अलवर के भिवाड़ी में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे आइसीआइसीआई बैंक का एटीएम काट कर बदमाश करीब 6 लाख रुपए पार कर ले गए। खास बात यह है कि भिवाड़ी पुलिस को कंट्रोल रूम में मुम्बई से 3 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली थी। इसके बाद करीब 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन, तब तक बदमाश एटीएम काटकर रकम निकालकर जा चुके थे।

भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम पर मुम्बई से 3 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली थी कि मनसा चौक वाले एटीएम के कैमरे ब्लैक हो गए हैं। लगता है कोई गड़बड़ी है। बैंक एटीएम को काटने का अंदेशा भी है। यह सूचना मिलने पर पुलिस करीब 10 मिनट में वहां पहुंच गई। वहां जाकर देखा तो बदमाश नहीं थे लेकिन, एटीएम मशीन काटी हुई मिली। मशीन से करीब छह लाख रुपए भी पार कर ले गए।

भिवाड़ी में फूल बाग थाने के पास ही मनसा चौके है। वहां आइसीआइसीआई व एचडीएफसी बैंक के दो एटीएम अलग-अलग दुकान में लगे हैं। बदमाश करीब तीन बजे के आसपास एटीएम कक्ष में पहुंचे हैं। मंकी कैप पहने एक बदमाश ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज पर काला स्प्रे कर दिया। ताकि आगे की घटना फुटेज में नहीं आ सके।

इसके बाद बदमाशों ने एटीएम को बीचोंबीच गैस कटर से काटा। रकम निकाल कर ले गए। पुलिस के अनुसार इस प्रक्रिया में केवल 20 मिनट का ही समय लगा है। यह बैंक एटीएम 24 घण्टे खुला रहता है लेकिन, कोई गार्ड नहीं लगा रखा है।

उसी दिन डाले थे 12 लाख रुपए
आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे बाद ही 12 लाख रुपए कैश डाला गया था। करीब 15 घंटे बाद एटीएम को काटकर बदमाश नकद राशि पार कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। लेकिन, फुटेज पर शुरूआत में स्प्रे करते समय ही एक व्यक्ति मंकी कैप पहने नजर आता है। इसके बाद का कैमरे में कुछ नहीं है।