May 9, 2024

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सोमवार को नई दिल्ली में हुई सुलह के बाद मंगलवार को दोनों नेता जयपुर आ गए। गहलोत हवाई मार्ग से और पायलट सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचे। जयपुर आने के बाद दोनों नेताओं का बयान नहीं आया, हालांकि गहलोत ने दिल्ली में सुबह बयान दे दिया था कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार रिपीट कराएंगे। वहीं पायलट अपने निवास पर रहे और अपने समर्थक विधायकों से मुलाकात की। वहीं गहलोत और पायलट के बीच सुलह के फार्मूले पर सस्पेंस बना हुआ है। चर्चा का विषय भी है कि इन दोनों नेताओं के बीच क्या सहमति बनी है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पायलट की भूमिका तय हो जाएगी।

कांग्रेस के पास विकल्प

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत और पायलट को बुलाकर सुलह कराई है ताकि दोनों नेता मिलकर चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए मेहनत करें और जनता में भी सही संदेश जाए। दोनों नेताओं की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में अलग-अलग बैठकों का दौर चला था। आपसी सहमति बनाने के बाद आखिर में देर रात को सुलह का ऐलान किया गया। अब संभावना बताई जा रही है कि पायलट को कुछ दिन के बाद कांग्रेस चुनाव अभियान समिति या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष में से कोई एक पद दिया जा सकता है। राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव के समय रघु शर्मा को ये जिम्मेदारी दी गई थी। उस वक्त पायलट प्रदेशाध्यक्ष थे।