May 19, 2024

पीएचईडी का इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास करने की एवज में लेता था 7.5% कमीशन

जयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एग्जक्यूटिव इंजीनियर जितेंद्र कुमार शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ट्रैप के बाद एसीबी की अन्य टीमों द्वारा आरोपी जितेंद्र के घर एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि पीएचईडी के एक ठेकेदार ने शिकायत की थी कि दूदू के पीएचईडी में तैनात एग्जक्यूटिव इंजीनियर जितेंद्र कुमार शर्मा बिलों को पास करने की एवज में कुल राशि का 7.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में मांग रहा है। उसने हर बिल को पास करने के लिए अपना कमीशन फिक्स कर रखा है।

शिकायत के बाद एसीबी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन से शिकायत की जांच करवाई। शिकायत ठीक पाए जाने के बाद फिर गुरुवार को एसीबी ने ट्रैप रचा। एसीबी टीम ने ठेकेदार को जितेंद्र कुमार को 50 हजार की रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही ठेकेदार ने शर्मा को रिश्वत के पैसे दिए। एसीबी ने शर्मा को पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जितेंद्र गांव विशनपुरा चारणवास, चौमूं का रहने वाला है। वह जयपुर शहर में मोनिका विहार, मानसरोवर में रहता है।

टोल फ्री हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 एवं Whatsapp हेल्पलाइन नं. 94135-02834 पर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। डीजी सोनी ने बताया कि अब एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।