April 29, 2024

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए साक्षात्कार 7 से

चार साल पहले शिक्षा सत्र 2019-20 में राज्य के जिला मुख्यालयों पर शुरू किए गए 33 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों से 10वीं पास आउट विद्यार्थियों के लिए इस सत्र से इन सभी स्कूलों में साइंस फैकल्टी शुरू की गई है तथा लेक्चरर के चार पद दिए गए हैं। राज्य के 33 इंग्लिश मीडियम स्कूलों में साइंस के 132 पदों पर लेक्चरर की पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 7 व 8 अगस्त को ऑनलाइन इंटरव्यू दो सत्र में होंगे। पहला सुबह 10 से दोपहर एक बजे दूसरा सत्र दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगा।

राज्यभर से 132 पदों पर 850 लेक्चरर ने आवेदन किया है। शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक माध्यमिक ने ऑनलाइन इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरव्यू जूम ऐप के जरिए होंगे। साक्षात्कार के दिन आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए लिंक भेजा जाएगा। राज्य के जिन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रिंसिपल के पद रिक्त हैं। वहां के लिए 5 और 6 अगस्त को इंटरव्यू होंगे। प्रिंसिपल पदों के लिए 550 ने आवेदन किया है।