May 20, 2024

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाठी से तोड़फोड़, डॉक्टर और स्टाफ के केबिन के शीशे तोड़े

चूरू। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार रात लाठी से तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद ड्यूटी डॉक्टर सहित स्टाफ डरा नजर आया। अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि उन्होंने नर्सिंग ऑफिसर पर लाठी से हमला भी किया, लेकिन लाठी के वार से नर्सिंग ऑफिसर बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस और दूधवाखारा पुलिस अस्पताल पहुंची और हालात को कंट्रोल किया। बीकानेर जिले के झंझेऊ गांव का छेलूसिंह चूरू आया हुआ था। जिसका यहां एक्सीडेंट हो गया। शिव सिंह (26) अपने साथियों के साथ घायल छेलूसिंह को गाड़ी में लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा, लेकिन उस समय अस्पताल स्टाफ किसी सीरियस मरीज के इलाज में लगा हुआ था। छेलू सिंह को तुरन्त इलाज नहीं मिलने की वजह से गुस्साए शिव सिंह ने लाठी निकाली और गाली गलौच करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। वार्ड में डॉक्टर और स्टाफ के केबिन के शीशे और प्लाई तोड़ दी। उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सुधीर सोनी और स्टाफ ने मेडिकल सुप्रीडेंट अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल को सूचना दी। जिन्होंने पुलिस को घटना से अवगत करवाया। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस इमरजेंसी वार्ड पहुंची। इस बीच अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज डॉ. आनन्द प्रकाश भी वार्ड में पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को लिखित में रिपोर्ट दी। जिसमें राजकार्य में बाधा, अस्पताल के खिड़की दरवाजों की तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है।