May 12, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर)
जयपुर
. राजस्थान पुलिस के वर्तमान मुखिया भूपेन्द्रसिह के 20 नवम्बर से वीआरएस लेने के बाद राजस्थान पुलिस के अगले मुखिया कौन होंगे, इस बात को लेकर उच्चस्तरीय विचार विमर्श शुरू हो गया है, और राज्य सरकार ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों की कुंडली खंगालनी शुरू करदी, हालांकि इस दौड़ में कई पुलिस अधिकारी शामिल है, मगर प्रमुख रूप से तीन नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें एमएल लाठर व राजीव दासौत तथा बीएल सोनी ही सबसे उपर है, इन तीनों में से पुलिस मुखिया किसे बनाया जाता है, यह निर्णय राज्य सरकार पर निर्भर है।

प्रशासनिक सूत्रो के अनुसार सबसे वरिष्ठ राजीव दासौत है, मगर उनका कांग्रेस सरकार के साथ छतीस का आंकड़ा होने के कारण लगता नहीं कि उनको मौका मिलें, अन्य दावेदारों में बीएल सोनी है, जिनका रिटायरमेट दिसम्बर 2022 में है, माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीक भी है, फिर भी उन्हें वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस मुखिया बनाने की संभावना बिल्कुल नहीं लगती हैं, प्रथम तो कांग्रेस सरकार की यह सोच है कि उनको मुखिया बनाने से राजनैतिक स्तर पर कांग्रेस को कोई फायदा होने वाला नहीं तथा सरकार यह भी सोच रही है कि सोनी के रिटायरमेट में अभी काफी समय बाकी है, इसलिए उनको बाद में मुखिया बनने का मौका मिल जायेगा और उनके रिटायरमेट समय से पहले उनका कार्यकाल बढाकर उनको इस पोस्ट पर रहने का लंबा समय दिया जा सकता है।

एमएल लाठर का पुलिस मुखिया बनने की बात इसलिए पक्की मानी जा रही है कि वह बिलकुल साफ छवि के पुलिस अधिकारी है, उन पर आज तक किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा है, और वह न्यायप्रिय अधिकारी होने से लोगों की पसंद के अधिकारी हैं, इसलिए उनको पुलिस मुखिया बनाने से राज्य सरकार की निष्पक्षता भी साबित होगी, साथ में राजनैतिक फायदा भी, कारण लाठर जाट समुदाय के है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जाट विरोधी मुख्यमंत्री माना जाता है, लाठर को पुलिस मुखिया बनाने से गहलोत को जाटों का समर्थन भी मिलेगा और उनकी जाट विरोधी छवि में भी सुधार आयेगा

वर्तमान हालातों से तो लगभग यह तय ही माना जा रहा है कि राजस्थान के अगले पुलिस मुखिया एमएल लाठर ही होंगे, अगर राज्य सरकार यह निर्णय कर लेती हैं तो यह पुलिस व जनता दोनों के हित का निर्णय माना जायेगा।