May 16, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर)
जयपुर। अभी अभी राजनैतिक सूत्रो से पता चला है कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट संभवतः कल भाजपा ज्वाइन करके गहलोत सरकार को संकट में डाल सकते है। जानकारी के अनुसार इस संबंध में सचिन पायलट की बात आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से हो गई है । सूत्रों के अनुसार पायलट खेमे ने 30 विधायकों के साथ भाजपा जोईन करने का दावा किया है, मगर इन्टेलीजेन्सी की खबर के अनुसार अभी तक मात्र 12 विधायकों का समर्थन ही जुटा पाये है, फिर भी पायलेट खेमे को विश्वास है कि सुबह 10 बजे तक बाक़ी 18 विधायक भी दिल्ली पहुंच जायेंगे। राजनैतिक हल्कों में यह चर्चा भी जोरदार चल रही है कि इस संबंध में भाजपा के केन्द्रीय नेताओं ने पूरी तैयारी करके राजस्थान के राज्यपाल को भी अलर्ट कर दिया है, अगर इस बीच पायलट खेमे से किन्तु परन्तु नहीं हुआ और आवश्यकता अनुसार विधायक जुट गये तो सुबह सभी को भाजपा के केन्द्रीय मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा उन्हें भाजपा की सदस्यता देकर राज्यपाल के माध्यम से गहलोत को बहुमत साबित करने का निर्देश देने का इशारा कर देगें। कांग्रेस सूत्रो के हवाले से यह खबर भी आ रही है कि कांग्रेस हाई कमान ने पार्टी प्रवक्ता अभिमनु सिंघवी व अहमद पटेल को सारा मामला सौंप कर येन केन सचिन पायलट को भाजपा में जाने से रोकने की जिम्मेदारी दी है, वह दोनों सचिन पायलट को मनाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं, उन्हें विश्वास है कि किसी भी तरह वह सचिन पायलट को मना लेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने समर्थित मंत्रियों व विधायकों को तलब करके इकठ्ठा कर लिया है और पायलेट खेमे में सेंधमारी करने के प्रयास शुरू कर दिये है । कुल मिलाकर आगामी 24 घंटे राजस्थान की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण होंगे, इनमें या तो गहलोत सरकार अल्पमत आकर इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो जायेगी या फिर सचिन पायलट का राजनैतिक भविष्य दांव पर लग जायेगा, हालांकि समझौता बीच का रास्ता है, मगर फिलहाल वह मुश्किल लग रहा है, फिर यह राजनीति है, जहां असंभव कुछ भी नहीं है।