April 28, 2024

राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश, चार दिन बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को जैसलमेर में 47 मिमी बारिश हुई। दोपहर दो बजे शुरू हुआ बारिश का दौर कई घंटे तक चला। मूसलाधार बारिश से सड़कें दरियां बन गईं। झालावाड़ में तेज बारिश से हुई बकानी तहसील कार्यालय व वन विभाग के कार्यालय में तीन-तीन फीट पानी भर गया। वहीं कोटा में 13.4, उदयपुर-हनुमानगढ़ में 11, बूंदी में 7, सिरोही में 4.5, अजमेर में 3 व जालोर में 2 मिमी बारिश हुई।

चार दिन बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार को भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ, उदयपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर में बारिश होने की संभावना है। वहीं शनिवार को अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरू में बरसात हो सकती है।