May 20, 2024

जयपुर. शहर सहित प्रदेशभर में फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। आगामी चार से पांच दिनों में मानसून में ओर सक्रियता देखने को मिलेगी। रविवार को राजधानी जयपुर का मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया, सुबह से बादलों की आवाजाही के बीच शहरभर में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। इससे मौसम ठंडा होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

आज यहां तेज बारिश की चेतावनी :
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को जयपुर, अजमेर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, टोंक, अलवर, सीकर, सिरोही, जालौर, नागौर और पाली में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ व आसपास लगने वाले मध्यप्रदेश के ऊपरी इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून सामान्य स्थिति में सक्रिय है। इस परिस्थिति में सोमवार शाम तक पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।