April 29, 2024

जयपुर. प्रदेश में कमजोर पड़ चुके मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 14 और 15 सितंबर के आसपास एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। 16 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है। इस दौरान वहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं लेकिन फिलहाल प्रदेशभर में मौसम सामान्य ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने फिलहाल रविवार तक कहीं भी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। सोमवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चितौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ एक दो जगहों पर भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार सुबह तक पाली के सादड़ी में 80, चितौडग़ढ़ के भोपालसागर में 25, झालावाड़ के पिड़ावा में 59, चौलीडेम में 33 गोगुंदा में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। इस दौरान सुबह से उमस रही। वहीं तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल यह 35.5 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। तापमान में 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं बीती रात का सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 39.8, बीकानेर का 39.5, चुरू का 38.5, जैसलमेर का 37.2, बाड़मेर का 36.1 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। सितंबर के अंत तक मानूसन पूरी तरह से प्रदेश से विदा हो जाएगा। अब तक प्रदेश में सामान्य रहे मानसून से बांधों में पानी की आवक तो हुई है लेकिन कई बांध इस बार छलकने से रह गए।

राजधानी जयपुर सहित पांच जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में अब तक पानी की आवक होने के बाद बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर के मुकाबले आज सुबह तक वर्तमान भराव 313.51 आरएल मीटर रहा। यह कुल भराव क्षमता का 64.17 फीसदी है। इस बार बांध में पानी की आवक कम हुई है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान भराव के हिसाब से अगले एक से डेढ़ साल तक साल तक इन सभी पांच जिलों को लगातार पेयजल सप्लाई आसानी से की जा सकती है।