May 21, 2024

आज राजस्थान के इन 5 जिलों में भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट

जयपुर. प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून ने सावन में बारिश की झड़ी लगा दी है। नदी-नाले उफान पर हैं और मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में जमकर मेघ बरसे। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश दौसा में 92 , अलवर में 70 , जयपुर के शाहपुरा में 50 , राजधानी में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सवाईमाधोपुर में 40 , कोटा में 35 और चूरू में 29 एमएम बारिश हुई।

27 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा:
राजधानी जयपुर में सावन की पहली तेज बारिश हुई। शाम चार बजे बाद अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब दो घंटे तक जारी रहा। शहर में जगह- जगह जलभराव हो गया। शाम को दफ्तरों की छुट्टी का समय हुआ तो शहर में ट्रैफिक जाम हो गया। जलभराव के कारण वाहन चालकों को समस्या हो गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिन 27 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा।

आगे क्या:
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून की सक्रियता आगामी पांच दिन तक बनी रहेगी। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को भी पूर्वी राजस्थान के अजमेर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और नागौर जिले में भारी से अति भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू व जैसलमेर जिलों में भारी और पाली जिले में गरज के साथ बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।