May 1, 2024

जयपुर. प्रदेश में लोगों को बारिश का इंतजार है। वही प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक प्रदेश में यलो अलर्ट और एक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 जुलाई को धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा में एक दो स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है, हालांकि अभी तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। अब एक बार फिर से मानसून सुस्त हो गया है।