May 7, 2024

शनिवार के दिन भूल से भी न करें ये 7 काम

भगवान शनिदेव मानव जीवन की कुंडली पर शुभ और अशुभ दोनों तरह से प्रभाव डालते हैं। हर व्यक्ति यही चाहता है कि शनिदेव कभी भी उससे रूष्ठ न हो पाएं। इसके लिए वह कई जतन भी करता है। लेकिन अक्सर हम अनजाने में कुछ ऐसे काम कर देते हैं जो शनिदेव को कतई पसन्द नहीं होते और जिस वजह से वह हमसे नाराज हो जाते हैं। शनिदेव की नाराजगी मानव जीवन में कई तरह से उथल-पुथल मचाती है, एक परेशानी खत्म नहीं होती कि दूसरी परेशानी द्वार पर खड़ी रहती है। वहीं अगर शनिदेव आपसे खुश हैं तो मतलब आपके साथ आपकी किस्मत खड़ी है आप जो भी कार्य करते हैं निश्चिततौर पर उसमे आप सफल होते हैं। लेकिन भगवान शनिदेव आपसे खुश रहे इसके लिए आपको कुछ ऐसे कार्य हैं जो हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। आज हम आपसे कुछ ऐसे ही कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप भूल से भी शनिवार को न करें।

दरअसल शनिवार शनिदेव का प्रिय दिन माना जाता है यही वो दिन है जिस समय आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं और यही वो दिन भी है जिस समय अंजाने में हुए काम शनिदेव को नाराज कर देते हैं। आज हम आपसे कुछ ऐसे ही काम के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे भूल से भी शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए।

शनिवार के दिन लोहा कभी नहीं खरीदना चाहिए। अगर आप शनिवार के दिन लोहा खरीदते हैं तो यह दुर्भाग्य साथ लाता है।

शनिवार के दिन कभी भी तेल नहीं खरीदना चाहिए इस दिन तेल खरीदने से आपकी स्वास्थ्य स्थिति प्रतिकूल हो जाती है।

.शनिवार के दिन घर पर नमक न लाएं। ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।

शनिवार का दिन कैंची वर्जित है, यह परिवार और दोस्तों के साथ लड़ाई का कारण बनती है।

शनिवार के दिन कभी भी झाड़ू न खरीदें ऐसा करने से दरिद्रता को निमंत्रण मिलता है।

शनिवार के दिन पेन खरीदना करियर के लिहाज से अशुभ माना जाता है।

शनिवार के दिन कार्यस्थल पर चमड़े के जूते कभी भी पहनकर नहीं जाना चाहिए।