May 15, 2024

बीकानेर संभाग: सड़क पर पड़े पत्थर से टकराई युवक की बाइक, पीछे से आ रहे युवक ने पहुंचाया अस्पताल

चूरू। दूध बेचकर वापस घर जा रहे युवक की बाइक सड़क पर पड़े पत्थरों से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। हादसे के दौरान पीछे से आ रहे युवक ने घायल को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल युवक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बालरासर आथूणा निवासी राजूराम ढाका (32) ने बताया कि गुरुवार देर रात को वह चूरू में दूध बेचकर अपने गांव जा रहा था। चूरू-सरदारशहर रोड का काम चलने के कारण पत्थरों से भरा ट्रक सड़क पर खाली किया गया था। इस दौरान कुछ बड़े पत्थर सड़क पर आ गए थे। रात के समय सामने से आ रहे गाड़ी से बचने की कोशिश में बाइक सड़क पर पड़े पत्थरों से टकरा गई और वह बाइक के साथ नीचे गिर गए। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद पीछे से आ रहे खारिया निवासी राजूराम सहू ने उसको निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण करीब 20 से ज्यादा टांके आए हैं। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने युवक के सिर का सिटी स्कैन भी करवाया है।

पढ़ें यह खबर करें क्लिक… शहर के इस इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से 6 लाख की चोरी, शटर तोड़कर अंदर घुसा था चोर