May 20, 2024

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन धानमंडी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में मंगलवार सुबह बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोशों ने डकैती का प्रयास किया। कैशियर की सूझबूझ से डकैत विफल रहे। वारदात विफल होती देख मौके से बाइक पर सवार होकर भागते समय एक नकाबपोश को लोगों ने पत्थर मारकर काबू कर लिया। जबकि दूसरा बाइक पर फरार हो गया। पत्थर लगने से जख्मी नकाबपोश को पब्लिक ने धुन दिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पक्का सारणा निवासी विजय कुमार जाट (30) पुत्र देवीलाल ढाका के रूप में हुई। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। उसका पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। फरार युवक की तलाश में कई जगह नाकाबंदी कराई गई है। जानकारी के अनुसार जंक्शन धानमंडी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सफाई कर्मी पूजा देवी व ऑफिस बॉय पहुंचे। करीब 10 बजे कैशियर अजय जेडिया पुत्र शंकरलाल जेडिया निवासी हाउसिंग बोर्ड पहुंचा। इसके कुछ देर बाद एक नकाबपोश युवक ने बैंक शाखा में प्रवेश किया। किसी को शक न हो इसके लिए नकाबपोश ने आते ही पैसे जमा करवाने वाली पर्ची भरनी शुरू कर दी।

दो मिनट बाद वह युवक कैशियर अजय केडिया के कैबिन में घुस गया। प्लास्टिक के थैले में कैशियर से सारे रुपए डालने को कहा। उसने सफाई कर्मी पूजा देवी व ऑफिस बॉय को बैंक शाखा से बाहर नहीं निकलने की बात कही। कैशियर ने जब कैश नहीं होने की बात कही तो नकाबपोश युवक ने कैशियर के पेट पर चाकू लगा दिया। कुछ देर तक कैशियर ने कैश नहीं होने की बात कहकर नकाबपोश को बातों में उलझाए रखा। तथा बैंक शाखा के मुख्य गेट के पास ले गया। इसी दौरान महिला सफाई कर्मी पूजा देवी नकाबपोश को चकमा देकर बैंक शाखा से बाहर निकल गई। उसने धानमंडी के व्यापारियों व मजदूरों को बैंक शाखा के बाहर एकत्रित कर लिया। करीब 15 मिनट तक कैशियर अजय जेडिया ने नकाबपोश को बातों में उलझाए रखा। जब बैंक शाखा के बाहर भीड़ जमा हो गई तो नकाबपोश युवक मुख्य गेट के पास खड़े ऑफिस बॉय को धक्का देकर छुरा लहराता हुआ बैंक शाखा के पीछे श्रीगंगानगर रोड की तरफ भाग गया। उधर नकाबपोश का दूसरा साथी आ गया। जब आरोपी बाइक स्टार्ट कर भागने लगा तो लोगों ने उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। कुछ देर तक नकाबपोश युवक से बाइक स्टार्ट नहीं हुई। हाथ में छुरा होने के कारण लोगों ने दूर से ही उस पर पत्थर बरसाने जारी रखे। बाइक स्टार्ट होने पर जब नकाबपोश भागने लगा तो पत्थर लगने से वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। लोगों ने पकड़ कर उसकी धुनाई कर डाली। सिर पर पत्थर लगने से लूट का प्रयास कर भाग रहा युवक घायल हो गया।

सिर से खून बहने से वह लहूलुहान हो गया। बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना जंक्शन थाने में दी। लेकिन कुछ देर तक पुलिस नहीं आई तो बैंक के दो कर्मी खुद वैन लेकर जंक्शन थाने गए तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर लेकर आए। मौके पर पहुंची पुलिस नकाबपोश युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

बेटी के इलाज के लिए जरूरत
पुलिस ने आरोपी विजय कुमार जाट के दूसरे साथी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विजय ने लूट के इरादे से बैंक शाखा में घुसने की बात स्वीकारी है। उसने बताया कि बेटी के इलाज के लिए उसे तीन लाख रुपए की आवश्यकता थी। इसलिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर बैंक लूटने की योजना बनाई। उधर, जंक्शन पुलिस यह पता लगा रही है कि विजय जाट का पूर्व में कोई अपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं, इसके लिए सदर पुलिस से जानकारी मांगी गई है। फिलहाल इस संबंध में मामला दर्ज करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की धानमंडी शाखा के अधिकारियों की ओर पुलिस थाने में परिवाद सौंपा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।