May 21, 2024

प्रैक्टिकल करते बेहोश हुए छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा
बीकानेर। रामपुरा बस्ती स्थित चायणान सिनियर सैकेण्डरी स्कूल में रविवार को प्रैक्टिकल करते समय छात्र सैयद अब्दूला सोहल की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के कारणों के बारे में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत प्रैक्टिल लैब में किसी जहरीले रसायन के कारण हुई है। हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है,पुलिस के अनुसार मृतक के शव की विसरा रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। लेकिन चिकित्सीय सूत्रों ने बताया है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि उसकी मौत जहरील रसायन से हुई है,इधर स्कूल प्रशासन का कहना है कि सैयद अब्दूला सोहल प्रेक्टिल लैब में गया ही नहीं इसलिये जहरीले रसासन से उसकी मौत का सवाल ही नहीं उठता। फिलहाल सोहल की संदिग्ध मौत का यह मामला नया शहर पुलिस के लिये अनसुलझी पहेली बनकर रह गया है। इस मामले में चायनाण स्कूल के प्रशासक जो सफाई दे रहे है,मृतक छात्र के परिजन उससे इंकार कर रहे है। स्कूल प्रशासकों कहना है कि प्रेक्टिल कलाश में बेहोश हो जाने के बाद सोहल को सीधे कोठारी होस्पीटल ले जाया गया फिर वहां से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए थे। जबकि हकीकत यह बताई जा रही है कि सोहल की मौत स्कूल लैब में हो गई थी और उसे सहपाठी छात्र ही कोठारी होस्पीटल लेकर आये थे,इतना ही नहीं सोहल के परिजनों को उसके मौत की सूचना एक घंटे बाद दी गई । बारहवीं कक्षा के होनहार छात्र की इस मौत के मामले में परिजनों को कहना है कि घटनाक्रम के दौरान पुलिस और स्कूल प्रशासकों का रवैया भी संदेहपूर्ण रहा। पुलिस अभी भी इस मामले की जांच पड़ताल में गंभीरता नहीं दिखा रही है,उधर स्कूल प्रशासन मौका स्थल से जुड़े साक्ष्य सबूत मिटाने में जुटे है। जानकारी में रहे कि नया कुआं मदरसा रहमानिया के पास रहने वाला सैयद अब्दुला सोहल (17) पुत्र सैयद अब्दुल गफ्फुर रामपुरा बस्ती स्थित चायनाण स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। रविवार को वह प्रेक्टिल के लिये रामपुरा गली नंबर दो स्थित चायणान स्कूल में गया था,जहां उसकी संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी।