May 15, 2024

सार्वजनिक पार्क शव मिलने से फैली सनसनी, शव पर चींटियां चिपकी हुई थी, पुलिस कर रही जांच
बीकानेर।
एलआईसी ऑफिस के सामने स्थित पार्क में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला आज सुबह साढ़े दस बजे का है। कोटगेट थाने के एएसआई कुलदीप यादव ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है। उसके पास एक मेडिकल सर्टिफिकेट मिला, जिसके अनुसार मृतक करनाल हरियाणा निवासी अमरजीत हो सकता है। मृतक की अनुमानित उम्र 50 वर्ष है। जांच में पता चला है कि वह लंबे समय से इसी पार्क में रहता था। उसके दोनों पैर नहीं थे। बीमार भी रहता था। कुछ समय पूर्व दो माह तक अपना घर आश्रम में भी रहा। शव पे चिंटियां लगी थी। अनुमान है कि बीती रात ही उसकी मृत्यु हो गई थी।

खादिम खिदमतगार सोसायटी के नसीम, सोएब व हाजी जाकिर ने संस्था की एंबुलेंस में शव को पीबीएम पहुंचाया। जहां असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़वागत व ताहिर हुसैन के सहयोग से शव मोर्चरी में रखवाया गया।