May 16, 2024

राजस्थान के 6 जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट : चार दिन बाद कोहरा-सर्द हवाओं की चेतावनी; अचानक बढ़ा न्यूनतम तापमान

जयपुर। राजस्थान में 4 दिन बाद फिर से सर्दी पड़ने वाली है। इसका असर 6 जिलों में दिखेगा। क्योंकि उत्तरी भारत के हिस्सों में 2 बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहे हैं, जिससे कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में बारिश के साथ भारी बर्फबारी होने का अनुमान है। इससे राजस्थान में कोहरा छाया रहेगा। इस डिस्टर्बेंस का असर 6 जिलों में सबसे अधिक दिखेगा।
वहीं, राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही सर्दी पर अभी ब्रेक लगा है। दो दिन से उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम होने से राज्य के कई शहरों में तापमान गिरने के बजाए बढ़ने लगा है। दो दिन में सीकर न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। इससे वहां सर्दी का असर कम हो गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी का असर 4 नवंबर से बढ़ने लगेगा।
प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ का रहा। इसके अलावा सीकर में भी आज तापमान बढ़कर 14.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इधर जयपुर, जैसलमेर, टोंक, बूंदी और सिरोही में रात का न्यूनतम तापमान बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा तापमान
सीकर में 26 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस था, जो दो दिन में 4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 14.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसी तरह उदयपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में भी तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। इससे इन जिलों में रात में एक बार फिर हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास होने लग गया है।

उत्तरी राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी
जयपुर मौसम केन्द्र के विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में राज्य के सभी भागों में अगले 3-4 दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तापमान में भी विशेष उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन 1 नवंबर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख एरिया में 2 बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहे हैं।
इससे इन एरिया में बारिश-बर्फबारी होगी। इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रहेगा। इसके बाद सर्द हवाएं मैदानी इलाकों में आनी शुरू होगी, जिससे राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, अलवर बेल्ट में तापमान गिरेगा और कोहरा देखने को मिलेगा।